नवाचार की मिसाल बने उमा शंकर सिंह, कृषि सचिव ने की प्रशंसा

उन्नत खेती के प्रतीक बने मुजफ्फरपुर के किसान

पटना, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कृषि भवन, पटना में मुजफ्फरपुर जिले के लक्ष्मण नगर निवासी प्रगतिशील किसान उमा शंकर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिंह द्वारा खेती के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, आधुनिक तकनीकों के प्रयोग और बहुफसली प्रणाली को अपनाने के प्रयासों की सराहना की। सचिव ने कहा कि ऐसे किसान न केवल अपनी आमदनी में वृद्धि कर रहे हैं, बल्कि अन्य किसानों के लिए भी मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं।

उमा शंकर सिंह पिछले कुछ वर्षों से लगभग 10 एकड़ भूमि पर परंपरागत खेती से हटकर केले, हल्दी, स्वीट कॉर्न और बेबी कॉर्न जैसी फसलों की खेती कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कृषि पद्धति में वैज्ञानिक तरीके अपनाए हैं और बाजार की मांग के अनुरूप फसलों का चयन किया है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

उनके इन प्रयासों के चलते न केवल उत्पादन में वृद्धि हुई है, बल्कि गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है, जिससे बाजार में उनके उत्पादों को अच्छी कीमत मिल रही है। सिंह की यह सफलता क्षेत्र के अन्य किसानों को भी नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है।

कृषि सचिव अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे नवोन्मेषी और प्रगतिशील किसानों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है। उमा शंकर सिंह जैसे किसान राज्य के कृषि परिदृश्य को सकारात्मक दिशा दे रहे हैं और आने वाले समय में बिहार की कृषि को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।”

सचिव ने यह भी कहा कि विभाग ऐसे किसानों को प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और बाजार से जोड़ने के लिए विशेष योजनाएं चला रहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान नवाचार को अपनाकर उन्नत कृषि की ओर बढ़ सकें।

उमा शंकर सिंह ने विभाग की ओर से मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे अपने अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा कर, उन्हें भी नई तकनीकों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

चित्र सौजन्य: Department of Agriculture, Government of Bihar
यह भी पढ़ें.

https://krishitimes.com/mango-orchards-help-in-preventing-climate-change/

Leave a Comment