खेती में रसायनों का नहीं, प्रकृति का हो साथ: शिवराज

नंदुरबार में शिवराज सिंह चौहान का दौरा, प्राकृतिक खेती और जल संरक्षण पर दिया जोर

नंदुरबार, महाराष्ट्र : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र में डॉ. हेडगेवार सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और ‘किसान ज्ञान संवर्धन केंद्र’ ‘कृषक मंडपम्‘ तथा ‘महिला प्रौद्योगिकी पार्क’ का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे नंदुरबार के कृषि विज्ञान केंद्र आने का अवसर मिला। यह केंद्र डॉ. हेडगेवार सेवा समिति द्वारा संचालित है। डॉ. हेडगेवार हमारे मार्गदर्शक और प्रेरणास्त्रोत हैं, जिन्होंने देशसेवा की अलख जगाई।”

प्राकृतिक खेती पर बल

चौहान ने रासायनिक खादों के अत्यधिक उपयोग को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “केवल मानव स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि धरती की सेहत भी इन रसायनों से बिगड़ रही है। आवश्यकता है कि हम प्राकृतिक खेती की ओर लौटें।” उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन’ की शुरुआत की गई है, जिसमें किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने सुझाव दिया कि किसान अपनी जमीन का कुछ हिस्सा प्राकृतिक खेती के लिए जरूर आरक्षित करें, सरकार इसमें सहायता प्रदान कर रही है। साथ ही, कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को प्रशिक्षण व अन्य जरूरी सहयोग भी देगा

जल संरक्षण की दिशा में काम करने का आह्वान

जल संकट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्षा का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर तकनीक अपनाने की सलाह दी ताकि कम पानी में भी सिंचाई संभव हो सके। उन्होंने कहा, “आप प्रोजेक्ट बनाइए, केंद्र सरकार सहायता देने के लिए तैयार है।” उन्होंने ‘कैच द रेन’ अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्षा जल का संरक्षण जरूरी है, ताकि वह जमीन में समा सके और भूजल स्तर बढ़ाया जा सके।

किसानों और उपभोक्ताओं के बीच कीमतों की खाई पाटने की योजना

केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि सरकार ने एक नई योजना बनाई है, जिसके तहत किसानों के उत्पाद को बड़े शहरों में पहुंचाने में केंद्र सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा, “यदि किसान अपने उत्पाद को शहरों में बेचने ले जाना चाहता है तो सरकार ट्रांसपोर्टेशन का पूरा खर्च उठाएगी।”

नंदुरबार को गरीबी मुक्त बनाने का संकल्प

चौहान ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि वे संकल्प लें कि नंदुरबार जिले के हर गांव को गरीबी मुक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

Leave a Comment