बिहार में खेती का नया युग शुरू, सीएम नीतीश ने लॉन्च की कई योजनाएं

📰 वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा: बिहार सरकार की बड़ी पहल

🟢 पटना – बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को वैज्ञानिक और आधुनिक खेती की ओर प्रेरित करने के लिए एक बड़ी पहल की है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित मीठापुर कृषि भवन परिसर में कई अहम योजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने न केवल नई योजनाओं का उद्घाटन किया, बल्कि भविष्य की रणनीतियों को भी जमीन पर उतारने का संकेत दिया।

मुख्यमंत्री ने 315 नव नियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियाँ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से हुई हैं, जिनका उद्देश्य बागवानी और नकदी फसलों के क्षेत्र में विशेषज्ञता बढ़ाना है।

🏫 आरा में खुलेगा कृषि अभियंत्रण कॉलेज

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भोजपुर जिले के आरा में कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की नींव रखी। 144.72 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज में हर वर्ष 60 छात्रों को बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) की पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे कि क्लासरूम, पुस्तकालय, छात्रावास, कृषि यंत्रों की कार्यशाला और आवासीय परिसर उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को कृषि क्षेत्र में तकनीकी और वैज्ञानिक शिक्षा देना है।

🏢 62 अनुमंडल कृषि भवन, सिंगल विंडो सुविधा से लैस

राज्य सरकार ने 62 अनुमंडलों में नए कृषि भवनों के निर्माण का भी शिलान्यास किया, जिस पर 55.26 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन भवनों में किसानों को एक ही छत के नीचे सरकारी योजनाएं, अनुदान, तकनीकी सलाह और आवेदन प्रक्रिया की सुविधा मिलेगी।

📱 ‘बिहार कृषि मोबाइल ऐप’ की लॉन्चिंग

किसानों को डिजिटल सुविधा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने ‘बिहार कृषि मोबाइल ऐप’ का लोकार्पण किया। इस ऐप की प्रमुख विशेषता है डिजिटल पासबुक, जिसमें किसानों को मिलने वाले लाभ, अनुदान, आवेदन की स्थिति और भुगतान की जानकारी एक जगह मिल सकेगी।

🚜 खरीफ महाभियान 2025 और प्रचार वाहन

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान 2025 की शुरुआत की और 20 प्रचार वाहनों और बीज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया। ये वाहन किसानों को खरीफ सीजन से संबंधित योजनाओं की जानकारी ऑडियो/वीडियो माध्यम से देंगे।

साथ ही एलईडी प्रचार वाहन भी रवाना किए गए, जो जिलों में जाकर किसानों को खेती की नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी देंगे।

315 नए उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र:

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 315 नव नियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये सभी नियुक्तियाँ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से की गई हैं।

☀️ सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कृषि भवन परिसर का निरीक्षण किया और कृषि कॉल सेंटर की व्यवस्था देखी। उन्होंने भवन की छत पर जाकर सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए ताकि भवन की ऊर्जा जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी की जा सकें।

🎞️ वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई गई

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री को कृषि विभाग की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष वीडियो फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें विभाग द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया था।

👥 इन हस्तियों ने की शिरकत

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पूर्व कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत पौधा और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।

Leave a Comment