राजस्थान राज्य पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

 डॉ. समित शर्मा ने योजनाओं की प्रगति पर जताई चिंता और दिए सख्त निर्देश

जयपुर। राज्य स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन पशुपालन, गोपालन और मत्स्य विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी जिलों के संयुक्त निदेशक और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

बैठक में मंगला पशु बीमा योजना, मोबाइल वेटरिनरी यूनिट (MVU), सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक, एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम और पशु चिकित्सा संस्थाओं की स्थिति जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

बीमा योजना पर तेज कार्यवाही के निर्देश

डॉ. शर्मा ने मंगला पशु बीमा योजना के तहत पंजीकरण लक्ष्यों की प्राप्ति पर विभाग को बधाई दी, साथ ही सभी पंजीकृत पशुओं का बीमा जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेयर कंपनियों को पेंडिंग मामलों को शीघ्र निपटाने का निर्देश देते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करने को कहा।

MVU पर्यवेक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मोबाइल वेटरिनरी यूनिट के डुअल और हाइब्रिड मोड संचालन की समीक्षा करते हुए डॉ. शर्मा ने जिलों को एमवीयू पर्यवेक्षण हेतु गूगल शीट भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षण में पाई जा रही कमियों को गंभीरता से लें और लापरवाही न बरती जाए। अच्छा कार्य कर रहे जिलों से सीखकर अन्य जिलों को प्रदर्शन सुधारने की सलाह दी।

दवाओं की आपूर्ति व उपयोग पर विशेष ध्यान

दवाओं की उपलब्धता और उनके समयबद्ध उपयोग पर चर्चा करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि किसी भी पशु चिकित्सा संस्थान में दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि एक्सपायरी से पहले दवाओं का समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए और आवश्यकता अनुसार जिलों में दवाओं का पुनर्वितरण किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुरेश मीना ने बताया कि अप्रैल से जून की मांग के अनुसार क्रयादेश जारी किए जा चुके हैं और सप्लाई सतत जारी है।

सेक्स सॉर्टेड सीमन तकनीक के उपयोग में तेजी के निर्देश

इस तकनीक को पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताते हुए डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक प्रदेश में एक लाख डोज वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन केवल 679 डोज का ही उपयोग हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तेजी लाकर योजना का लाभ शीघ्र पशुपालकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

एफएमडी टीकाकरण में डेटा एंट्री की धीमी गति पर नाराजगी

एफएमडी टीकाकरण की प्रगति की सराहना करते हुए डॉ. शर्मा ने पशुधन एप पर एंट्री की धीमी गति पर असंतोष जताया। उन्होंने उदयपुर संभाग के जिलों को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, जहां केवल 50% लक्ष्य ही पूरा हो पाया है।

नवीन संस्थानों के पट्टों में सुस्ती पर चेतावनी

500 उपकेंद्रों में से केवल 35 के लिए पट्टे मिलने पर नाराजगी जताते हुए डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को जिला कलेक्टरों से समन्वय कर कार्य में तेजी लाने को कहा।

केपीआई रैंकिंग में गिरावट पर जताई नाराजगी

संस्थाओं की 100 बिंदु आधारित केपीआई रैंकिंग की समीक्षा करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि जिलों का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से विभाग की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

निर्देशों का सख्ती से पालन जरूरी — डॉ. सेजरा

बैठक में निदेशक  ने सभी संयुक्त निदेशकों को मासिक प्रगति रिपोर्ट निर्धारित सॉफ्टवेयर में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बीवीएचओ को उपलब्ध मशीन व वाहन संसाधनों के समुचित उपयोग पर जोर दिया और कहा कि इससे कार्य की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा।

बैठक के अंत में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की प्रस्तुति दी और आगामी कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की।

1 thought on “राजस्थान राज्य पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित”

Leave a Comment