डिजिटल कृषि की ओर कदम, हरदोई में फार्मर रजिस्ट्री को बढ़ावा..

एग्रीस्टेक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान को मिली रफ्तार, प्रचार वाहन को हरी झंडी..

हरदोई (यूपी) –एग्रीस्टेक (डिजिटल एग्रीकल्चर) योजना के अंतर्गत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) तैयार किए जाने को लेकर जनपद में व्यापक अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 12 जनवरी 2026 को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा विकास भवन परिसर से जनपद के सभी 19 विकास खंडों में फार्मर रजिस्ट्री के महत्व एवं लाभों के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

25 जनवरी तक गांव-गांव पहुंचेगा जागरूकता अभियान

यह प्रचार वाहन 25 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सभी विकास खंडों के राजस्व ग्रामों में भ्रमण करेगा। अभियान के दौरान किसानों को यह जानकारी दी जाएगी कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाना क्यों आवश्यक है और इसके अभाव में उन्हें किन-किन सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। जिन कृषकों ने अभी तक अपनी फार्मर आईडी नहीं बनवाई है, उनके लिए यह अभियान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

फार्मर आईडी नहीं होने के नुकसान

अधिकारियों ने बताया कि फार्मर आईडी न होने की स्थिति में किसानों को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा, जिनमें प्रमुख हैं—

  1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त प्राप्त नहीं होगी।

  2. कृषि विभाग की योजनाएं, जैसे कृषि यंत्रीकरण, खाद एवं बीज पर अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा।

  3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल क्षति पर मुआवजा नहीं मिल पाएगा।

  4. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की आसान बिक्री संभव नहीं होगी।

  5. कृषि अनुदान एवं सहायता, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।

  6. मिट्टी परीक्षण एवं फसल परामर्श सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

  7. भविष्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी किसान वंचित रह सकते हैं।

फार्मर आईडी के प्रमुख लाभ

फार्मर रजिस्ट्री बनवाने से किसानों को अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी—

  1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का निर्बाध लाभ

  2. विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ बिना बार-बार सत्यापन के।

  3. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में आसानी।

  4. फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति के अनुरूप मुआवजा प्राप्त करने की सुविधा।

फार्मर रजिस्ट्री कैसे कराएं

किसान आधार कार्ड, खतौनी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी जनसेवा केंद्र, सहायक ऐप, सेल्फ ऐप, अथवा कृषि एवं राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से संपर्क कर अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जो किसान सहायक ऐप के माध्यम से स्वयं या अन्य किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाते हैं, उन्हें कृषि विभाग द्वारा 10 रुपये प्रति फार्मर रजिस्ट्री प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

जनपद हरदोई में प्रगति की स्थिति

जनपद हरोई में कुल 8,03,250 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की जानी है। इसके सापेक्ष अब तक 4,81,490 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जा चुकी है, जबकि 3,21,760 कृषकों की रजिस्ट्री अभी शेष है। प्रशासन ने शेष किसानों से शीघ्र फार्मर आईडी बनवाने की अपील की है, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।

चित्र: सोशल मीडिया, कृषि विभाग