गल्फफूड और बायोफैच में चमकेंगे भारतीय कृषि स्टार्टअप!

इंडसफूड 2026 में एपीईडीए का बड़ा कदम: ‘भारती स्टार्टअप चैलेंज’ का आयोजन, विजेताओं को गल्फफूड दुबई और बायोफैच जर्मनी में मिलेगा ग्लोबल मंच

नई दिल्ली। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) ने इंडसफूड 2026 में सक्रिय भागीदारी करते हुए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘भारती स्टार्टअप चैलेंज’ का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य निर्यात के लिए तैयार कृषि स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, बाजार तक पहुंच और नीतिगत सहयोग प्रदान करना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्लोबल मंच पर स्टार्टअप्स को अवसर

भारती स्टार्टअप चैलेंज के तहत चयनित विजेता स्टार्टअप्स को दुबई में गल्फफूड और जर्मनी में बायोफैच जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे स्टार्टअप्स को वैश्विक पहचान मिलने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नए व्यावसायिक अवसर तलाशने में मदद मिलेगी और भारत के कृषि-निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती मिलेगी।

भारती स्टार्टअप ज़ोन बना आकर्षण का केंद्र

इंडसफूड 2026 में एपीईडीए की भागीदारी का एक प्रमुख आकर्षण भारती स्टार्टअप ज़ोन रहा, जहां 100 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया। इस ज़ोन में मूल्यवर्धन, एग्री-टेक्नोलॉजी, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स, ट्रेसबिलिटी और निर्यात के लिए टिकाऊ समाधान जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्यरत नवोन्मेषी कृषि स्टार्टअप्स ने अपने उत्पाद और समाधान प्रदर्शित किए। यह ज़ोन कृषि-निर्यात विकास में स्टार्टअप्स की अहम भूमिका को रेखांकित करता है।

कृषि मूल्य श्रृंखलाओं को सशक्त बनाते नवाचार

भारती स्टार्टअप ज़ोन ने यह स्पष्ट रूप से दर्शाया कि किस प्रकार उद्यमिता और प्रौद्योगिकी आधारित समाधान भारत की कृषि मूल्य श्रृंखलाओं को मजबूत कर रहे हैं। इससे लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को समर्थन, किसानों को सशक्तिकरण और वैश्विक बाजारों में भारत की उपस्थिति को विस्तार मिल रहा है।

एपीईडीए पवेलियन में निर्यात क्षमता का प्रदर्शन

एपीईडीए पवेलियन निर्यात के लिए तैयार कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों, गुणवत्ता आश्वासन प्रणालियों, ट्रेसबिलिटी पहलों, जीआई-टैग प्राप्त उत्पादों और सतत विकास को बढ़ावा देने वाली प्रक्रियाओं को प्रदर्शित करने वाला एक प्रभावी मंच साबित हुआ। इस पवेलियन ने निर्यातकों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), स्टार्टअप्स और वैश्विक खरीदारों को एक साथ लाकर सार्थक संवाद और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ावा दिया।

केंद्रीय मंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग प्रतिनिधियों और कृषि-निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े विभिन्न हितधारकों की उपस्थिति में किया।

सरकार की प्राथमिकताओं को मिला बल

इंडसफूड 2026 में एपीईडीए की भागीदारी ने भारत सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, एमएसएमई सशक्तिकरण, स्टार्टअप प्रोत्साहन और टिकाऊ कृषि निर्यात जैसी प्राथमिकताओं को मजबूती से रेखांकित किया। साथ ही इस पहल ने नीति, उद्योग और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के बीच सहयोग को सुदृढ़ करते हुए भारत को कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के एक विश्वसनीय और भविष्य के वैश्विक आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।