बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की पहल, मखाना क्षेत्र को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
पटना –भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मखाना बोर्ड (नेशनल मखाना बोर्ड–NMB) के गठन के साथ मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन को संगठित एवं वैज्ञानिक ढंग से विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। इस बोर्ड के माध्यम से मखाना उत्पादकों की समस्याओं, संभावनाओं और बाजार से जुड़ी चुनौतियों को राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्धारण में शामिल किया जाएगा। बिहार, जो देश का प्रमुख मखाना उत्पादक राज्य है, के लिए यह पहल विशेष महत्व रखती है।
नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत
इसी क्रम में बिहार सरकार के कृषि विभाग अंतर्गत उद्यान निदेशालय ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के सदस्यों के नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसका उद्देश्य मखाना क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारकों को बोर्ड में प्रतिनिधित्व देना है, ताकि नीतियां व्यवहारिक और किसान हितैषी बन सकें।
किन श्रेणियों से मांगे गए आवेदन
नामांकन प्रक्रिया के तहत मखाना उत्पादक किसान, किसान उत्पादक संगठन (FPO), निर्यात एवं विपणन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि तथा मखाना प्रसंस्करण से संबंधित अनुभवी व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं। इन सभी वर्गों की भागीदारी से मखाना उद्योग को एक सशक्त ढांचा प्रदान किया जा सकेगा।
पात्रता मानदंड और पारदर्शी चयन
उद्यान निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। इसके लिए स्पष्ट पात्रता मानदंड तय किए गए हैं, जो बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं। प्राप्त आवेदनों की जांच निर्धारित प्रारूप के अनुसार स्क्रीनिंग समिति द्वारा की जाएगी।
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया
इच्छुक आवेदक अपने आवेदन की हार्ड कॉपी कृषि भवन, मीठापुर, पटना में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन ई-मेल के माध्यम से dir-bhds-bih@nic.in पर भी भेजे जा सकते हैं। ई-मेल के विषय में “NMB की सदस्यता हेतु आवेदन श्रेणी” लिखना अनिवार्य होगा। आवेदन एक ही PDF फाइल में संलग्न होना चाहिए, जिसकी अधिकतम सीमा 10 एमबी तय की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित की गई है। पात्र आवेदकों की सूची (यदि कोई आपत्ति हो) 12 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी, जबकि आवश्यकता अनुसार क्षेत्रीय सत्यापन की संभावित तिथि 22 जनवरी 2026 तय की गई है।
चयन से जुड़ी महत्वपूर्ण शर्तें
कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार एवं राष्ट्रीय मखाना बोर्ड द्वारा अधिसूचित संरचना के अनुसार ही सदस्यों का चयन या नामांकन किया जाएगा। अंतिम चयन में बिहार सरकार की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होगी। आवेदन करने मात्र से नामांकन का अधिकार स्वतः प्राप्त नहीं होता।
नौकरी या अनुदान नहीं, केवल नाम प्रस्ताव
विभाग ने यह भी साफ किया है कि यह विज्ञापन न तो किसी प्रकार की नौकरी से संबंधित है और न ही किसी वित्तीय अनुदान के लिए। इसका उद्देश्य केवल राष्ट्रीय मखाना बोर्ड में योग्य और अनुभवी सदस्यों के नाम प्रस्तावित करना है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क
अधिक जानकारी या किसी प्रकार के स्पष्टीकरण हेतु आवेदक उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार सरकार से संपर्क कर सकते हैं।