कृषि अनुसंधान पर केंद्रीय मंत्री की बैठक

“बजट 2025-26 की प्राथमिकताएं”

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य बजट 2025-26 के संबंध में चर्चा और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ICAR की वर्तमान अनुसंधान परियोजनाओं और योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और उनके बजट आवंटन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पिछले वर्षों में परिषद द्वारा अर्जित उपलब्धियों का आकलन किया और अगले पांच वर्षों के लिए तैयार किए गए लक्ष्यों और रोडमैप पर गहन विचार-विमर्श किया।

“केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ICAR बैठक में चर्चा करते हुए”

चौहान ने फसलों की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर बढ़ाने के उपायों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने, और कृषि क्षेत्र में उन्नत तकनीकों के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को अनुसंधान के नए आयाम खोजने और कृषि को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में ICAR के महानिदेशक, वित्तीय सलाहकार, उप महानिदेशक, सहायक महानिदेशक, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह बैठक कृषि अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।

Leave a Comment