गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! यूपी में पेराई सत्र 2025-26 शुरू, 21 चीनी मिलों ने किया संचालन आरंभ

गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान के निर्देश, किसानों को होगी गेहूं बुवाई में सुगमता

लखनऊ, –उत्तर प्रदेश में वर्तमान गन्ना पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में गन्ना किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए राज्य सरकार ने समय से पेराई कार्य आरंभ कराने और गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान को लेकर ठोस कदम उठाए हैं।

53 चीनी मिलों ने जारी किया गन्ना खरीद इंडेन्ट

गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश की कुल 122 चीनी मिलों में से अब तक 53 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद के लिए इंडेन्ट जारी कर दिया है। वहीं 21 चीनी मिलों ने पेराई कार्य आरंभ भी कर दिया है। इनमें सहकारी क्षेत्र की 01 और निजी क्षेत्र की 20 चीनी मिलें शामिल हैं।

क्षेत्रवार चीनी मिलों की पेराई स्थिति संतोषजनक

आयुक्त गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न परिक्षेत्रों में पेराई की स्थिति संतोषजनक है। सहारनपुर परिक्षेत्र की 19 में से 5 चीनी मिलों ने पेराई शुरू कर दी है, मेरठ परिक्षेत्र की 16 में से 8, मुरादाबाद परिक्षेत्र की 23 में से 2 और लखनऊ परिक्षेत्र की 19 में से 6 चीनी मिलों ने संचालन आरंभ कर दिया है।

अन्य 32 चीनी मिलें जल्द करेंगी संचालन प्रारंभ

इसके अलावा प्रदेश की अन्य 32 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद हेतु इंडेन्ट जारी कर दिया है और पेराई प्रारंभ करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इन मिलों का संचालन भी अगले कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना है। वहीं शेष 69 चीनी मिलें भी शीघ्र ही अपना संचालन शुरू करेंगी।

गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान के निर्देश जारी

आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा राज्य मंत्री संजय गंगवार के मार्गदर्शन में विभाग ने गन्ना किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। सभी चीनी मिलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि गन्ना मूल्य का भुगतान नियमानुसार और त्वरित रूप से किया जाए।

कई चीनी मिलों ने भुगतान प्रक्रिया शुरू की

उन्होंने बताया कि कई चीनी मिलों ने पेराई शुरू होते ही किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान करना प्रारंभ कर दिया है। इससे गन्ना किसानों को आर्थिक राहत मिल रही है और उनकी अगली फसल की तैयारी में सहायता मिल रही है।

किसानों को मिलेगी गेहूं बुवाई में सुगमता

सरकार की इस समयबद्ध पहल से किसानों को गेहूं की समय से बुवाई के लिए अपने खेत खाली करने में भी आसानी होगी। समय पर पेराई और भुगतान व्यवस्था से न केवल किसानों को राहत मिलेगी बल्कि कृषि चक्र भी संतुलित रहेगा।

पारदर्शिता और अनुशासन पर सरकार का जोर

गन्ना एवं चीनी विभाग ने स्पष्ट किया है कि पेराई सत्र के दौरान किसी भी स्तर पर देरी या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित चीनी मिलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि इस सत्र में गन्ना उत्पादन, खरीद और भुगतान की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।


Leave a Comment