🍎अब सेब पहुंचेंगे फास्ट ट्रैक से! 🚉
कश्मीर के सेब उत्पादकों के लिए बड़ी राहत: भारतीय रेल ने शुरू की पार्सल वैन सेवा, अब ताज़ा सेब समय पर पहुंचेंगे दिल्ली के बाजार
श्रीनगर/नई दिल्ली। भारतीय रेल ने कश्मीर घाटी के सेब उत्पादकों को बड़ी राहत देते हुए सेबों की आपूर्ति के लिए विशेष पार्सल वैन सेवा शुरू कर दी है। दो पार्सल वैन (एलवीपीएच कोच) में सेबों की लोडिंग आरंभ कर दी गई है। प्रत्येक वैन में आठ वैगन होंगे, जो लगभग 23 मीट्रिक टन सेब दिल्ली के बाजारों तक पहुंचाएंगे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मांग बढ़ने पर अतिरिक्त पार्सल वैन भी उपलब्ध कराई जाएंगी। सेब सीजन को देखते हुए रेलवे 13 सितंबर से बड़गाम और आदर्श नगर (दिल्ली) के बीच दैनिक पार्सल ट्रेन सेवा भी शुरू करेगा। यह सेवा कश्मीर घाटी के फल उत्पादकों को अपनी उपज सीधे दिल्ली के प्रमुख बाजारों तक भेजने में मदद करेगी।
ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध
यह पार्सल ट्रेन व्यक्तिगत व्यापारियों और फल उत्पादकों को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पार्सल वैन बुक करने की सुविधा देगी। रेलवे ने आदर्श नगर (एएनडीआई)-बीबीएमएन-बड़गाम (बीडीजीएम) के बीच 8 पार्सल वैन वाली ‘संयुक्त पार्सल उत्पाद-रैपिड कार्गो सेवा’ शुरू करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह ट्रेन सुबह 6:15 बजे बड़गाम से चलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे आदर्श नगर पहुंचेगी, जिससे सुबह-सुबह दिल्ली के थोक बाजारों में सेब पहुंच सकेंगे।
व्यापारियों और किसानों से लगातार संवाद
उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक और भारतीय रेल के जम्मू संभाग के मंडल रेल प्रबंधक राज्य के बागवानी विभाग, फल उत्पादक संघों और व्यापारियों से लगातार संपर्क में हैं, ताकि सेवा सुचारू रूप से चल सके। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकता पड़ने पर मध्यवर्ती स्टेशनों पर भी पार्सल वैन जोड़ी जा सकती हैं और भविष्य में मांग बढ़ने पर और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
कश्मीर में माल ढुलाई नेटवर्क का विस्तार
इससे पहले 9 अगस्त को सीमेंट से भरी 21 वैगनों वाली पहली मालगाड़ी पंजाब से कश्मीर घाटी के अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची थी। इसे घाटी को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना गया है, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को गति मिलेगी और लागत भी कम होगी।
प्रधानमंत्री ने किया था रेल लिंक का उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर मालगाड़ी सेवा का उद्घाटन इस वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी संचालन हो रहा है, जिनमें 100 प्रतिशत से अधिक यात्रियों की सवारियां हो रही हैं। यह सुविधा यात्रियों को सुलभ, किफायती और आरामदायक यात्रा के साथ रेलवे परिवहन को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।
चित्र: AI and Krishi times