आईएआरआई में केंद्रीय क्षेत्रीय खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन, 976 खिलाड़ियों ने लिया भाग
नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा आयोजित केंद्रीय क्षेत्रीय खेल महोत्सव–2025 का भव्य और सफल आयोजन 12 से 15 दिसंबर 2025 तक आईसीएआर–भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली में किया गया। चार दिवसीय इस खेल महोत्सव ने आईसीएआर के केंद्रीय क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को एक नया आयाम दिया। इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में केंद्रीय क्षेत्र के 13 आईसीएआर संस्थानों से कुल 976 खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेलों के माध्यम से अनुशासन, समर्पण एवं उत्कृष्टता का परिचय दिया।
उद्घाटन समारोह का आयोजन
महोत्सव का उद्घाटन समारोह 12 दिसंबर 2025 को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएआरआई के निदेशक एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव ने की। उद्घाटन सत्र में खिलाड़ियों, अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों ने खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि खेल एवं शारीरिक गतिविधियाँ आईसीएआर कर्मियों के समग्र व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना, धैर्य और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, जो न केवल व्यक्तिगत जीवन बल्कि संस्थागत कार्य-संस्कृति को भी सुदृढ़ करता है। डॉ. कुमार ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि नियमित खेल गतिविधियाँ मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं और कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करती हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव ने खेल, फिटनेस और स्वास्थ्य को संस्थागत जीवन का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता और कृषि अनुसंधान में उपलब्धियों के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना को आत्मसात करने और इसे अपने पेशेवर एवं व्यक्तिगत जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिताओं की रूपरेखा
चार दिनों तक चले इस खेल महोत्सव के दौरान 18 एथलेटिक्स स्पर्धाओं एवं 21 टीम स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अनुकरणीय उत्साह, समन्वय और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का प्रदर्शन किया। खेल मैदानों पर अनुशासन, निष्पक्षता और सौहार्दपूर्ण माहौल ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
समापन समारोह का आयोजन
समापन समारोह 15 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पुनः आईएआरआई के निदेशक डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव ने की। अपने संबोधन में डॉ. जाट ने खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों, प्रतिभागियों और सहयोगी टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियाँ आईसीएआर समुदाय में नेतृत्व, सहनशीलता, टीम भावना और आपसी सहयोग को सुदृढ़ करती हैं। साथ ही, खेल संतुलित एवं स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हुए वैज्ञानिक उत्कृष्टता के प्रयासों के पूरक सिद्ध होते हैं।
पुरस्कार वितरण एवं विजेता घोषणा
आयोजन सचिव डॉ. दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि केंद्रीय क्षेत्र के आईसीएआर संस्थानों के खेल दलों से कुल 976 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने सभी टीमों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन, समर्पण और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन आईसीएआर परिवार के बीच एकता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बना है।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में आईसीएआर–आईएआरआई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में आईसीएआर–आईएआरआई की सुश्री प्रज्ञा मीणा तथा पुरुष वर्ग में आईसीएआर–आईएएसआरआई के डॉ. शरणबसप्पा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। अंत में सभी प्रतिभागी टीमों, अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं सहायक स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया।