गन्ना विकास मंत्री की बैठक में किसानों के लिए अहम फैसले

ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव, त्वरित भुगतान, और बायोगैस प्लांट स्थापना की कार्ययोजना तैयार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री  लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को विधान भवन स्थित उनके कार्यालय में चीनी उद्योग की स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सहकारी गन्ना समितियों में किसानों के लिए कीटनाशक दवाओं और यूरिया के छिड़काव हेतु ड्रोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया गया है कि बीमारी अथवा शादी जैसे आपातकालीन परिस्थितियों में किसानों को गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करें।

नकली कीटनाशकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कृषि विभाग को पत्र भेजकर सभी समितियों में प्रमाणित कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चीनी मिलों से स्ट्रीट लाइट एवं हैंडपंप जैसी सुविधाएं दिलाने की बात भी रखी गई।

प्रदेश में गन्ने से उत्पन्न प्रेसमड के माध्यम से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की स्थापना की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, गन्ना विभाग की सड़कों की सूची लोक निर्माण विभाग से प्राप्त कर उन्हें दुरुस्त करने की योजना पर भी चर्चा हुई।

गन्ना मूल्य भुगतान में रिकॉर्ड प्रगति

मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 27745.30 करोड़ रुपये यानी कुल गन्ना मूल्य का 82.24 प्रतिशत किसानों को भुगतान किया जा चुका है। गन्ना किस्म .0238 के विस्थापन के साथ 11 नई किस्मों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप बढ़ावा दिया जा रहा है।

शोध और तकनीक में निवेश

शाहजहांपुर स्थित टिशू कल्चर लैब की वर्तमान 30 हजार पौध प्रतिवर्ष की क्षमता को बढ़ाकर तीन लाख पौध प्रतिवर्ष किया जाएगा। इसके लिए बजट में आवश्यक धनराशि की व्यवस्था की जा चुकी है।

डिजिटल सिस्टम से पारदर्शिता

गन्ना पर्चियों के समयबद्ध निर्गमन और पारदर्शी वितरण के लिए ‘स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल’ का संचालन किया जा रहा है। यह पोर्टल पर्ची निर्गमन, तौल, भुगतान, और सट्टा प्रदर्शन सहित अनेक कार्यों को डिजिटल रूप से सुगम बनाता है। किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु टोल-फ्री नंबर 1800-121-3203 भी सक्रिय है।

एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में गन्ना विभाग का योगदान

बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में गन्ना विभाग के योगदान पर चर्चा हुई। इसमें नजीबाबाद मिल में केमिकल प्लांट पुनः शुरू करने, एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने, मिलों के मशीनीकरण और गन्ना मूल्य में वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिन्हें मंत्री जी ने सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगण, प्रमुख सचिव श्रीमती वीना कुमारी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment