वीरता की भूमि बुंदेलखंड अब विकास की नई इबारत लिखने को तैयार
लखनऊ: वीरता और संस्कार की धरती बुंदेलखंड, जो अपने ऐतिहासिक पराक्रम के लिए प्रसिद्ध है, अब विकास की दिशा में भी एक नया इतिहास रचने को अग्रसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से यह क्षेत्र, जो कभी सूखे के लिए जाना जाता था, अब हरे-भरे खेतों और औद्योगिक क्रांति के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। सिंचाई परियोजनाओं और खेत तालाब योजनाओं के माध्यम से कृषि क्षेत्र को नया जीवन दिया जा रहा है। साथ ही, औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी बुंदेलखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कृषि में नवाचार और संभावनाएं
बुंदेलखंड के सात जिले – चित्रकूट, बांदा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा और ललितपुर – उत्तर प्रदेश के लगभग 10% भूभाग का निर्माण करते हैं, लेकिन कृषि में इसकी हिस्सेदारी 5.5% है। सरकार इस असमानता को दूर करने के लिए लगातार सिंचाई क्षमता का विस्तार कर रही है। बुंदेलखंड में दलहन और तिलहन की खेती की अपार संभावनाएं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ‘दलहन ग्राम योजना’ चलाई है। साथ ही, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इसे मिशन मोड में लागू किया जा रहा है।
यूपी एग्रीज योजना: कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव

विश्व बैंक के सहयोग से 4,000 करोड़ रुपये की लागत से छह वर्षों तक चलने वाली ‘उत्तर प्रदेश ग्रोथ एंड रूरल एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग’ (यूपी एग्रीज) योजना में बुंदेलखंड के सभी जिलों को शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार लाना और किसानों को अधिक लाभप्रद अवसर प्रदान करना है। योजना के तहत:
- क्लस्टर खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
- डिजिटल और वित्तीय इकोसिस्टम को मजबूत किया जाएगा।
- किसानों को आधुनिक तकनीकों की सघन ट्रेनिंग दी जाएगी।
- इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, वाराणसी इस परियोजना का भागीदार होगा।
बेहतर कनेक्टिविटी से विकास को गति
सड़क और हवाई संपर्क में सुधार से बुंदेलखंड को तेजी से विकास की ओर ले जाया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अलावा, अन्य एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जा रहा है, जिससे प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से यह क्षेत्र सुगमता से जुड़ सकेऔर यहां के उत्पादों को कहीं भी कम समय में तेजी से भेजना संभव होगा।
बुंदेलखंड: भविष्य के विकास का केंद्र
बुंदेलखंड अब केवल वीरता की भूमि नहीं, बल्कि कृषि, उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाला क्षेत्र बन रहा है। योगी सरकार की विकास योजनाएं इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।