नोएडा में भारत ऑर्गेनिक्स पैकेजिंग यूनिट का उद्घाटन

किसानों को मिलेगा जैविक उत्पादों का उचित मूल्य

नोएडा —सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया। यह सुविधा विशेष रूप से दालों और जैविक उत्पादों की उच्च गुणवत्ता के साथ स्वच्छ एवं सुरक्षित पैकेजिंग के लिए स्थापित की गई है। यह कदम ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

NCOL की यात्रा में मील का पत्थर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. भूटानी ने कहा कि यह आधुनिक सुविधा NCOL की उस दूरदर्शिता का हिस्सा है जिसके तहत ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत गुणवत्तापूर्ण, टिकाऊ और प्रमाणित जैविक उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह सुविधा किसानों की उपज को न सिर्फ बेहतर बाजार उपलब्ध कराएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण जैविक खाद्य उत्पादों की सुलभता सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के उस विजन का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा जैविक उत्पादक देश बनाने का सपना देखा है। सहकारिता मंत्रालय इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है और NCOL जैसे संगठनों के माध्यम से किसानों को जैविक खेती की ओर प्रेरित किया जा रहा है।

किसानों को मिलेगा मेहनत का प्रीमियम मूल्य

डॉ. भूटानी ने कहा, “NCOL किसानों की मेहनत को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। जैविक खेती करने वाले किसानों को उनके उत्पादों का प्रीमियम मूल्य दिलाना NCOL की प्राथमिकता है।” उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता मॉडल के अंतर्गत कार्यरत NCOL किसानों को लाभांश का प्रत्यक्ष लाभ देता है, जिससे उन्हें अधिक जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

बाजार में मजबूत उपस्थिति बना रहा ‘भारत ऑर्गेनिक्स’

NCOL के अध्यक्ष मीनेश शाह ने बताया कि वर्तमान में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के अंतर्गत 21 से अधिक प्रमाणित जैविक उत्पाद, जिनमें दालें, अनाज, मसाले और स्वीटनर्स शामिल हैं, दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा ये उत्पाद प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

प्रमाणिकता की गारंटी – QR कोड से जांचें गुणवत्ता

इस कार्यक्रम में NCOL के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने बताया कि हर उत्पाद पर एक विशेष QR कोड उपलब्ध होगा, जिसे स्कैन कर उपभोक्ता उस उत्पाद की बैचवाइज़ परीक्षण रिपोर्ट देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैच में 245 से अधिक कीटनाशक अवशेषों की जांच अनिवार्य रूप से की जाती है, जिससे उत्पाद की गुणवत्ता और प्रमाणिकता सुनिश्चित होती है।

मदर डेयरी की सहभागिता

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक  मनीष बंदलिश ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मदर डेयरी ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ उत्पादों को अपने सभी बिक्री चैनलों के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से मदर डेयरी उपभोक्ताओं के लिए शुद्धता और भरोसे का प्रतीक रही है और अब भारत ऑर्गेनिक्स के माध्यम से ग्राहकों को जैविक खाद्य विकल्प उपलब्ध कराना गर्व की बात है।

NCOL – सहकार से समृद्धि’ की दिशा में अग्रसर

गौरतलब है कि NCOL की स्थापना वर्ष 2023 में सहकारिता मंत्रालय द्वारा एक छत्र संगठन के रूप में की गई थी, जिसका उद्देश्य सहकारी क्षेत्र में उत्पादित जैविक उत्पादों का एकत्रीकरण, खरीद, प्रमाणन, परीक्षण, ब्रांडिंग और विपणन करना है। यह संगठन विभिन्न सरकारी मंत्रालयों के सहयोग से “संपूर्ण सरकार” दृष्टिकोण के तहत कार्य कर रहा है और “सहकार से समृद्धि” के राष्ट्रीय मिशन को गति दे रहा है।

इस आयोजन को जैविक कृषि क्षेत्र के लिए एक निर्णायक क्षण माना जा रहा है, जो भारत को ग्लोबल जैविक बाजार में अग्रणी स्थान दिलाने की दिशा में सहकारिता की शक्ति को सामने लाता है।

Leave a Comment