केंद्र की संयुक्त सचिव एस. रुक्मणी ने की अधिकारियों संग बैठक!
गुवाहाटी। -कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार की संयुक्त सचिव (यंत्रीकरण एवं प्रौद्योगिकी) एस. रुक्मणी ने नोडल अधिकारी के रूप में असम का दौरा कर राज्य में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक
दौरे के दौरान श्रीमती रुक्मणी ने असम सरकार के कृषि निदेशक सहित वरिष्ठ राज्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में केंद्र प्रायोजित एवं राज्य स्तरीय कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन किया गया।
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
विचार-विमर्श के दौरान कृषि योजनाओं को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने तथा किसानों तक लाभ समय पर पहुंचाने की रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया।
किसानों को समय पर लाभ सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता
संयुक्त सचिव ने अधिकारियों से योजनाओं की निगरानी व्यवस्था मजबूत करने और तकनीक के बेहतर उपयोग के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृषि विकास योजनाओं का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब उनका लाभ सीधे और समयबद्ध रूप से किसानों तक पहुंचे।