कृषि निदेशालय लखनऊ में कृषि विभाग हेल्पलाइन का शुभारंभ, योजनाओं की प्रगति व उत्तर प्रदेश बीज नीति 2025 की समीक्षा !!
लखनऊ। -किसानों को एक ही मंच पर कृषि से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए कृषि निदेशालय, लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा कृषि विभाग हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कृषि विभाग हेल्पलाइन से मिलेगी समग्र जानकारी !!
इस हेल्पलाइन के माध्यम से किसान भाई सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फोन नंबर 0522-2317003 पर संपर्क कर निम्न विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे—
डिजिटल कृषि सर्वेक्षण एवं फार्मर रजिस्ट्री , सोलर पम्प से संबंधित योजनाएं, कृषि यंत्रों पर अनुदान बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक , कृषि विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाएं , हेल्पलाइन सेवा से किसानों को कृषि निवेश, नवीन कृषि यंत्रों, शोध एवं प्रयोगों की जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वे अपने कृषि उत्पादन और आय में वृद्धि कर सकेंगे।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा !!
इसी क्रम में आज कृषि निदेशालय, लखनऊ में कृषि मंत्री एवं कृषि राज्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों तथा कृषि विभाग में निर्माणाधीन परियोजनाओं की कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्हें समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश बीज नीति 2025 की समीक्षा बैठक !!
इसके पश्चात कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ “उत्तर प्रदेश बीज नीति 2025” की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। बीज नीति का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले, प्रमाणित एवं उन्नत किस्म के बीज सुलभ कराना है, जिससे प्रदेश की कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो तथा उत्तर प्रदेश बीज उत्पादन एवं आपूर्ति में आत्मनिर्भर बन सके।

बैठक में रहे ये वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित !!
इन बैठकों में प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, निदेशक उद्यान भानु प्रकाश राम, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के महानिदेशक डॉ संजय सिंह, उपकार के सचिव ए.के. सिंह, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण के निदेशक टी.पी. चौधरी, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के निदेशक टी.एम. त्रिपाठी, निदेशक सांख्यिकी सुमिता सिंह, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के निदेशक आर.के. सिंह, अपर निदेशक आशुतोष मिश्र तथा अपर निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र अनिल पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि विभाग की इन पहलों से प्रदेश के किसानों को तकनीकी, योजनागत एवं निवेश से जुड़ी सूचनाएं सुलभ होंगी, जिससे उत्तर प्रदेश की कृषि व्यवस्था और अधिक सशक्त होगी।