सौर ऊर्जा से सशक्त होगा यूपी गन्ना विभाग!

सौर ऊर्जा से सशक्त होगा गन्ना विभाग: यूपी नेडा–गन्ना विकास विभाग की संयुक्त कार्यशाला सम्पन्न

लखनऊ, –प्रदेश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और ऊर्जा स्वावलंबन की दिशा में गन्ना विकास विभाग तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में गन्ना विकास विभाग एवं यू.पी. नेडा की संयुक्त कार्यशाला गन्ना आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में सौर ऊर्जा उत्पादन एवं उसके व्यापक उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।

सभी गन्ना कार्यालयों में लगेंगे सोलर रूफटॉप प्लांट

गन्ना आयुक्त ने निर्देश दिया कि गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग से जुड़े सभी कार्यालयों की छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किए जाएँ। इसके साथ–साथ सहकारी गन्ना समितियों, गन्ना शोध परिषदों, गन्ना किसान संस्थान, गन्ना भवनों, चिकित्सालयों, महाविद्यालयों व अन्य संस्थानों में भी चरणबद्ध तरीके से सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई।

रूफटॉप क्षेत्रफल रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने के निर्देश

गन्ना आयुक्त ने सभी उप गन्ना आयुक्तों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यालय भवनों की छतों का विस्तृत रूफटॉप क्षेत्रफल मूल्यांकन कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मुख्यालय भेजें। इसके आधार पर अक्षांश एवं देशांतर का आकलन कर सोलर पैनल्स की स्थापना की जाएगी।

खाली भूमि और शैक्षणिक संस्थानों में भी सौर ऊर्जा योजना

विभाग से संबद्ध विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों तथा विभागीय खाली भूमि पर भी सोलर रूफटॉप और ग्राउंड-माउंटेड सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे विभाग की बिजली पर निर्भरता में कमी आएगी और ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।

कार्बन फुटप्रिंट में कमी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा

सौर ऊर्जा के उपयोग से गन्ना विभाग में बिजली की खपत कम होगी और कार्बन फुटप्रिंट में उल्लेखनीय कमी आएगी। विभाग का यह कदम ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

यू.पी. नेडा द्वारा तकनीकी जानकारी साझा

कार्यशाला में यू.पी. नेडा के निदेशक इन्द्रजीत सिंह ने अधिकारियों को सौर ऊर्जा प्लांट स्थापना की तकनीकी प्रक्रियाओं, संभावित चुनौतियों और समाधान पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने गन्ना विभाग को तकनीकी सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कार्यशाला में गन्ना विकास विभाग के मुख्यालय और क्षेत्रीय अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment