125 पशु चिकित्सा अधिकारी और 500 पशुधन निरीक्षक की भर्ती शुरू
जयपुर, – राज्य के पशुपालन विभाग द्वारा जल्द ही आठ जिलों में अस्थाई आधार पर 125 पशु चिकित्सा अधिकारी और 500 पशुधन निरीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। यह नियुक्तियाँ विभागीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सीमित अवधि के लिए की जाएंगी।
पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने जानकारी दी कि यह भर्तियाँ जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालौर जिलों में की जाएंगी। नियुक्तियाँ तीन माह या राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से चयनित अभ्यर्थियों की उपलब्धता तक (जो भी पहले हो) के लिए मान्य रहेंगी।
वेतन विवरण:
- 
पशु चिकित्सा अधिकारी – ₹56,100 प्रतिमाह (फिक्स वेतन) 
- 
पशुधन निरीक्षक – ₹26,300 प्रतिमाह (फिक्स वेतन) 
आवेदन प्रक्रिया:
पशु चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को:
- 
दिनांक: 31 मई 2025 
- 
स्थान: पशुधन परिसर, टोंक रोड, जयपुर 
- 
समय: प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक 
- 
प्रस्तावित दस्तावेज़: आवेदन पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। 
पशुधन निरीक्षक के पद के लिए उम्मीदवार को:
- 
दिनांक: 31 मई 2025 
- 
स्थान: संबंधित जिले के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय 
- 
विशेष सूचना: - 
बालोतरा जिले के लिए आवेदन बाड़मेर कार्यालय में 
- 
फलौदी जिले के लिए आवेदन जोधपुर कार्यालय में जमा करना होगा। 
 
- 
इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर पहुँचें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।
https://dipr.rajasthan.gov.in/press-release-detail/193035/85
 
								