युवा वैज्ञानिक टीम किसानों के उत्थान हेतु संकल्पित: डॉ दशरथ
पोकरण। कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दशरथ प्रसाद ने नवलाराम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के किसान सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के लगभग 35 किसानों ने भाग लिया।
अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ. दशरथ ने कहा कि केंद्र किसानों, महिलाओं और युवाओं को कृषि क्षेत्र में नवाचार और दक्षता संवर्धन के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। इन प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव अब क्षेत्र के किसानों में दिखाई देने लगा है। उन्होंने बताया कि केंद्र की युवा वैज्ञानिक टीम किसानों के कौशल विकास और रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है।
नवलाराम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन
केंद्र के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रेरित होकर क्षेत्र के युवा किसान नवलाराम और दानाराम ने नवलाराम फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का गठन किया। इस कंपनी के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को उचित दर पर जैविक और रासायनिक खाद, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे फसलों का उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहन
केंद्र द्वारा आयोजित 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक प्रमाणपत्र प्रशिक्षण में भाग लेकर कई युवा किसानों ने अपने गांवों में उर्वरक विक्रय केंद्र खोलकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है।
एफपीओ के निदेशक नवलाराम ने कहा, “कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की तकनीकी सलाह और प्रोत्साहन के कारण मैं आज उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बन पाया हूँ। यह केंद्र मेरे जैसे कई युवाओं को रोजगार और नई दिशा देने में सहायक है।”
इस उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. कृष्ण गोपाल व्यास, डॉ. रामनिवास और सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।