🐝 कृषि मंत्री ने लुधियाना में देखा मधुमक्खी पालन का नया मॉडल
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की चौपाल पर चर्चा, पराली प्रबंधन और आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग पर दिया बल
लुधियाना – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पंजाब प्रवास के दौरान लुधियाना जिले के नूरपुर बेट गांव में किसान चौपाल में किसानों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कृषि यंत्रों का प्रदर्शन देखा और किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कंबाइन हार्वेस्टर का लाइव डेमो
कृषि मंत्री चौहान ने मौके पर धान की कटाई के लिए एसएसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर का लाइव डेम देखा और गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन के प्रदर्शन का अवलोकन किया.
पराली के उचित प्रबंधन का निर्णय
मीडिया से बातचीत में चौहान ने बताया कि नूरपुर गांव 2017 से पराली नहीं जलाता, जिससे यह देश के लिए एक प्रेरणास्रोत बना है। उन्होंने कहा, “यहां के किसानों ने पराली के उचित प्रबंधन का निर्णय 
लेकर मिसाल पेश की है। एसएसएमएस कंबाइन से कटाई के बाद पराली खेत में समान रूप से फैल जाती है और हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन से सीधे बुआई करना एक उत्कृष्ट तकनीक है जो मिट्टी और बीज को बेहतर ढंग से कॉम्पेक्ट करती है।”
वैज्ञानिक प्रबंधन अपनाने की अपील की
कृषि मंत्री ने कहा कि इन मशीनों के प्रयोग से किसानों के श्रम, धन और समय—तीनों की बचत होती है। साथ ही, उचित पराली प्रबंधन और बुआई तकनीक अपनाने से दो साल में मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ेगी, जिससे यूरिया की जरूरत घटेगी और प्रति एकड़ करीब 2 क्विंटल अधिक पैदावार संभव होगा।
चौहान ने किसानों से पराली न जलाने और उसका वैज्ञानिक प्रबंधन अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को मशीनरी और तकनीक के लिए हरसंभव सहयोग दे रही है।
अपने दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने दोराहा गांव में “समन्यु हनी” मधुमक्खी पालन केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने किसानों से संवाद किया, मधुमक्खी पालन के नए मॉडल और नवाचारों की जानकारी ली और संबंधित कृषि योजनाओं पर चर्चा की।