किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ एक जगह
डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन का बड़ा कदम
विदिशा (मध्य प्रदेश), केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले में डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत अपनी किसान ID बनवाई। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से अपील की कि वे भी जल्द से जल्द अपनी किसान ID बनवाएं ताकि उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर मिल सके।
चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया यह डिजिटल कृषि मिशन किसानों को डिजिटली सशक्त, आत्मनिर्भर और तकनीक-समर्थ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मिशन के तहत प्रत्येक किसान को एक डिजिटल पहचान दी जा रही है, जिसमें उसकी भूमि की जानकारी, खेती का विवरण, मिट्टी की सेहत, फसल का प्रकार, पशुधन और अन्य संपत्तियों से जुड़ी सभी जानकारियाँ सम्मिलित होंगी।
उन्होंने कहा, “अब किसान को विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। फसल नुकसान, बीमा, या बैंक लोन जैसी आवश्यकताओं के लिए उसे बार-बार दस्तावेज़ जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। किसान ID दिखाने मात्र से सारी जानकारी सामने आ जाएगी और काम तुरंत हो जाएगा।”
चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि किसान की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी और केवल किसान की अनुमति से ही साझा की जाएगी। उन्होंने कहा, “अब किसी और की ज़मीन पर किसी और का नाम दर्ज नहीं होगा। ID की जानकारी पारदर्शी और सुरक्षित रहेगी।”
अब तक देशभर में 5.5 करोड़ से अधिक किसानों की किसान ID बन चुकी है, जिनमें मध्य प्रदेश के 78 लाख किसान शामिल हैं। श्री चौहान ने सभी किसान भाइयों से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द अपनी किसान ID बनवाएं ताकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, सरकारी ऋण और अन्य योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके।
यहां पढ़ें