हरदोई में खेत पर खेती की बात, 55 किसान पाठशालाओं से बदलेगा कृषि परिदृश्य!

किसानों को मिली आधुनिक खेती की सीख, हरदोई में 5215 कृषक हुए शामिल

हरदोई- जनपद हरदोई में खेती की बात खेत पर थीम के अंतर्गत किसानों को आधुनिक एवं व्यवहारिक खेती से जोड़ने के उद्देश्य से 55 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सण्डीला कार्यालय में एचसीएल फाउंडेशन द्वारा स्थापित मॉडल फार्म पर किसान पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डा. पंकज त्रिपाठी, कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश ने किया।

वरिष्ठ कृषि अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

किसान पाठशाला में अनिल कुमार पाठक (अपर कृषि निदेशक–बीज एवं प्रक्षेत्र), राजेन्द्र कुमार सिंह (अपर कृषि निदेशक–प्रसार), डा. अजय कृष्ण (संयुक्त कृषि निदेशक, लखनऊ मंडल),  राकेश कुमार सिंह (उप कृषि निदेशक–बीज एवं प्रक्षेत्र), सतीश कुमार पांडेय (उप कृषि निदेशक, हरदोई),  सतीशचन्द्र पाठक (जिला कृषि अधिकारी, हरदोई), इन्द्रसेन नाथ (भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम), डा. निधि राठौर (भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय), विनीत कुमार (उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी) सहित एचसीएल फाउंडेशन के पदाधिकारी, उप सम्भाग सण्डीला के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

मॉडल फार्म व आधुनिक प्रदर्शनों का निरीक्षण

कृषि निदेशक द्वारा सण्डीला में स्थापित एचसीएल फाउंडेशन के मॉडल फार्म, पालीहाउस, ग्रीनहाउस तथा बैंगन, टमाटर, मिर्च, स्ट्रॉबेरी, स्वीट लाइम और ड्रैगन फ्रूट के प्रदर्शनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही एचसीएल फाउंडेशन की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया गया।

ऊसर भूमि विकास व आय वृद्धि पर जोर

किसानों को संबोधित करते हुए कृषि निदेशक ने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन द्वारा ऊसर भूमि को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे ऐसी भूमि पर भी उच्च उत्पादन संभव हो सके। उन्होंने बताया कि जनपद के कई कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) अपने उत्पाद देश-विदेश तक पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलने में सहूलियत हो रही है।
उन्होंने किसानों को धान-गेहूं की पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर विविध फसलों, बागवानी, पुष्पोत्पादन, मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी, ताकि आय में वृद्धि हो सके। साथ ही उर्वरकों के संतुलित प्रयोग पर बल देते हुए हरी खाद हेतु ढैंचा की बुवाई करने की अपील की, जिससे मृदा की उर्वरता बनी रहे।

वैज्ञानिकों ने दी तकनीकी जानकारी

कृषि विज्ञान केंद्र, हरदोई के डा. डी.बी. सिंह ने रबी दलहन एवं तिलहन की नवीन प्रजातियों और उत्पादन तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं डा. अंजली साहू ने रबी फसलों में समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन एवं खरपतवार नियंत्रण के उपाय बताए।
जिला उद्यान अधिकारी सुभाषचंद्र ने उद्यान विभाग की योजनाओं एवं उद्यान फसलों की संभावनाओं से किसानों को अवगत कराया।

पौधरोपण और बहु-विभागीय सहभागिता

इस अवसर पर कृषि निदेशक द्वारा उप सम्भागीय प्रांगण में चंदन एवं अमरूद के पौधों का रोपण भी किया गया।
जनपद में आयोजित 55 किसान पाठशालाओं में कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, फसल बीमा के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधि एवं एफपीओ निदेशक भी शामिल रहे। प्रगतिशील एवं पुरस्कृत किसानों ने अपने अनुभव साझा किए।

5215 किसानों ने लिया लाभ

जनपद की 55 ग्राम पंचायतों में आयोजित किसान पाठशालाओं एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कृषक गोष्ठियों में लगभग 5215 किसानों ने सहभागिता कर आधुनिक एवं लाभकारी खेती की जानकारी प्राप्त की।

चित्र:सौजन्य सोशल मीडिया

Leave a Comment