स्मार्ट फार्मिंग की ओर राजस्थान, 2026 में होगा एग्रीटेक महाकुंभ!

कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के किसान आधुनिक तकनीकों को अपनाकर स्मार्ट फार्मिंग करें और कृषि निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएं। इसी उद्देश्य के तहत आगामी वर्ष ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 (ग्राम) का आयोजन किया जाएगा।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार, आधुनिक तकनीक और निवेश को बढ़ावा देना है, जिससे प्रदेश के किसानों को देश-विदेश के विशेषज्ञों के अनुभव का सीधा लाभ मिल सके।

विभागीय समन्वय पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कृषि, उद्यानिकी, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, सिंचाई सहित सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। इसके लिए एक विभागीय क्लस्टर का गठन किया जाए तथा सचिव स्तर पर नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा और प्रत्येक गतिविधि में किसानों की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

देश-विदेश के विशेषज्ञ होंगे आमंत्रित

मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रीटेक मीट में देश-विदेश के उन कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और तकनीकी जानकारों को आमंत्रित किया जाए, जिन्होंने उन्नत कृषि तकनीक, जल प्रबंधन और फसल विविधीकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। इससे प्रदेश के किसानों को वैश्विक स्तर की नवीन जानकारियां प्राप्त होंगी।

50 हजार से अधिक किसान होंगे शामिल

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का राज्य स्तरीय आयोजन तीन दिवसीय होगा, जिसमें 50 हजार से अधिक किसान भाग लेंगे। इस आयोजन के माध्यम से राजस्थान की कृषि क्षमताओं को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा। साथ ही कृषि अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता, कृषि प्रसंस्करण और मार्केटिंग को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीण स्तर तक किसानों को कार्यक्रम और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।

प्रदर्शनी, संवाद और तकनीकी सत्र होंगे आकर्षण

बैठक में बताया गया कि एग्रीटेक मीट के दौरान कृषि और पशुपालन से संबंधित प्रदर्शनी, बीटूजी और बीटूबी बैठकें, किसान-वैज्ञानिक संवाद, क्रेता-विक्रेता मीटिंग, तकनीकी सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन आयोजनों के माध्यम से देश-विदेश के किसान और कृषि उद्यमी स्मार्ट फार्मिंग, मार्केटिंग और प्रोसेसिंग से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। ड्रोन तकनीक, नवीन कृषि यंत्र, जल प्रबंधन और कृषि निर्यात जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।

अन्न भंडारण योजना पर भी हुई चर्चा

बैठक में सहकारिता क्षेत्र की विश्व की वृहद अन्न भंडारण योजना के अंतर्गत निर्मित 500 मैट्रिक टन क्षमता के गोदामों के उपयोग को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma reviewed preparations for the Global Rajasthan Agritech Meet 2026, aimed at strengthening the state’s agricultural economy through innovation and smart farming. The three-day event will witness participation of over 50,000 farmers along with national and international experts. The meet will promote agri-technology, investment, research, value addition, processing, marketing, and export-oriented agriculture in Rajasthan.

Leave a Comment