मुख्यमंत्री निवास में अनेक प्रतिनिधिमंडलों से की मुलाकात
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास में अनेक प्रतिनिधिमंडलों ने भेंट की। इस अवसर पर विधायक बुरहानपुर श्रीमती अर्चना चिटनिस एवं विधायक नेपानगर श्रीमती मंजू राजेंद्र दादू भी उपस्थित रहीं।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं विधायक श्रीमती मंजू राजेंद्र दादू ने वेदर इन्फॉर्मेशन नेटवर्क एंड डाटा सिस्टम (WINDS) केंद्र को मंत्रि-परिषद से स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के संचालन से मौसम आधारित सटीक आंकड़े उपलब्ध होंगे, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रभावी एवं त्वरित क्रियान्वयन संभव हो सकेगा।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान विधायक श्रीमती मंजू राजेंद्र दादू के साथ आए जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख नागरिकों में ग्राम कोरिया कौन निवासी श्री कृष्ण पटेल भी शामिल थे, जो पहली बार राजधानी भोपाल आए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से पहली बार भेंट होते ही वे भावुक हो गए। मुख्यमंत्री द्वारा आत्मीयता से हालचाल पूछे जाने पर श्री कृष्ण पटेल ने कहा कि वे आज अत्यंत आनंदित हैं। उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि भोपाल आकर मुख्यमंत्री से इतनी सहजता से मुलाकात और बातचीत का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रतिनिधिमंडलों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों, ग्रामीणों एवं आमजन के हित में निरंतर कार्य करती रहेगी और विकास योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाएगा।