लालकिले पर सम्मानित होंगे औषधीय पौधों के किसान

15 अगस्त को लाल किले पर औषधीय पौधों के कृषकों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

भोपाल/नई दिल्ली। देश की आज़ादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार मध्यप्रदेश के औषधीय पौधों के उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चयनित कृषकों को विशेष सम्मान से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, नई दिल्ली एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड, भोपाल, आयुष विभाग, मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदान किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने चयनित किसानों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि इन कृषकों ने औषधीय पौधों की खेती में उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश और देश के लिए मिसाल कायम की है। उनके प्रयासों से न केवल औषधीय पौधों की आपूर्ति और गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर भी बढ़े हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।

मंत्री परमार ने उम्मीद जताई कि यह सम्मान अन्य किसानों को भी औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने राज्य औषधीय पादप बोर्ड की इस अभिनव पहल की सराहना की।

सम्मानित होने वाले किसान दंपति

  • रतलाम : दिनेश धाकड़ एवं श्रीमती यशोदा धाकड़

  • निवाड़ी (नेगुवान) : बलराम कुशवाह एवं श्रीमती गायत्री कुशवाह

  • बालाघाट : रमेश्वर प्रसाद सोनकर एवं श्रीमती देविका सोनकर

  • सागर : आकाश चौरसिया

  • उज्जैन : सुरेश धाकड़ एवं श्रीमती आशा बाई

ये सभी किसान दंपति 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होंगे।

अपर सचिव आयुष एवं राज्य औषधीय पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि यह पहल किसानों को प्रोत्साहित करने और पारंपरिक औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Leave a Comment