पूसा संस्थान में 75 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल
नई दिल्ली, ..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
एक पेड़ माँ के नाम” का संकल्प
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर हर व्यक्ति को “एक पेड़ माँ के नाम” अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं, जो हमें प्राणवायु, जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन प्रदान करते हैं।
आईसीएआर महानिदेशक का आह्वान
आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट ने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह कम से कम एक पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे। उन्होंने पेड़ों को आने वाली पीढ़ियों के लिए “जीवन का सुरक्षा कवच” बताया।
75 पौधों का प्रतीकात्मक रोपण
पूसा संस्थान के निदेशक डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस पर संस्थान परिसर में 75 पौधे लगाए गए। इनमें कागज़ी नींबू, पूसा अरूषि किस्म के अमरूद और आम की पूसा अरुणिमा व पूसा प्रतिभा प्रजातियाँ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संवर्धन की दिशा में सार्थक पहल है।
वैज्ञानिकों और छात्रों की भागीदारी
कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिकों, शोधार्थियों और छात्रों ने भी वृक्षारोपण किया। सभी ने संकल्प लिया कि वे समाज को हरित क्रांति और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करेंगे।